जेलअधीक्षकअशरफ को दे रहे थे सुविधाएं करे निलंबित
जेल के अधीक्षकों को किया निलंबित

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ का जेल प्रशासन में भी खासा खौफ रहा है और यही वजह है कि जेल अधिकारियों द्वारा दोनों को खास सुविधाएं दी जाने का खुलासा हुआ है. अब यूपी सरकार ने उन अधिकारियों पर लगाम लगानी शुरू की है जिन्होंने जेल में माफिया को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया है.
जेल के अधीक्षकों को किया निलंबित
वहीँ दूसरी ओर इसी के तहत शासन ने जेल के अंदर सुविधाएं देने के लिए बरेली (Bareilly), प्रयागराज (Prayagraj) और बांदा (Banda) के जेल अधीक्षकों को निलंबित Jail Superintendent Suspended कर दिया है. यह निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

बैठक में सीएम योगी के सामने एक रिपोर्ट हुई पेश
आपको बताते चले कि दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार शाम को जेल के महानिदेशक और जेल विभाग के सचिव के साथ अहम बैठक की थी. इस बैठक में सीएम योगी के सामने एक रिपोर्ट पेश की गई थी जिसमें जेल में गड़बड़ी करने और लापरवाही बरतने की बात कही गई थी. बताया जा रहा है कि बिना पर्ची बनाए ही करीबी उससे मिलने जेल आ जाते थे.
ये भी पढ़े –Kunwar Danish Ali

अशरफ ने जेल वापस जाने के दौरान किया था यह दावा
इतना ही नहीं इसके अलावा अन्य वीआईपी सुविधाएं दी जा रही थीं. सीएम योगी ने बैठक के दौरान जेल अधीक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा इस फैसले को लागू कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि अशरफ फिलहाल बरेली जेल में बंद है और उमेश पाल अपहरण कांड में भी केस दर्ज किया गया था अतीक अहमद दोनों को प्रयागराज लाया गया था और उन्हें अदालत में पेश किया गया था.
ये भी पढ़े
अशरफ को किया गया बरी
अतीक को जहां मामले का दोषी पाया गया वहीं उसको बरी कर दिया गया था. प्रयागराज से दोबारा बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. उसपर 50 से अधिक मामले चल रहे हैं. पुलिस वैन से वापस जेल भेजे जाने के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी जान को खतरा बताया था. उसने कहा था कि उसे जेल में नहीं बल्कि जेल के बाहर खतरा है. उसने दावा करते हुए कहा कि एक जेल अधिकारी ने मुझसे कहा है कि अपहरण मामले में तो तुम बच गए लेकिन जेल से बाहर निकालकर तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी.
