सहसवान में जमकर बरसे बदरा, ढाई घंटे हुई बारिश के उपरांत सडके बनी तालाब तो वही दुकानों मे घुसा बरसात का पानी,
सहसवान में जमकर बरसे बदरा, ढाई घंटे हुई बारिश के उपरांत सडके बनी तालाब तो वही दुकानों मे घुसा बरसात का पानी,
जयकिशन सैनी (ब्यूरो चीफ)
सहसवान। आज (मंगलवार) दोपहर मे ढाई घंटे हुई झमाझम बारिश से नगर में जलभराव हो गया। पुराना रोडवेज अड्डा, शहबाजपुर बिजली घर परिसर से लेकर कचहरी व दुकानों मे बरसात का का पानी जाने से जहां राहगीरों को निकलने मे निकलने मे दिक्कत हुई तो वइही किसानों के चेहरे पर बरसात को लेकर खुशी दिखाई दी। नगर सहसवान मे दो घंटे हुई बरसात ने नगर पालिका के दावों पर भी पानी फेर दिया। कचहरी के बाहर दो फीट तक पानी भर गया। बाजार बिल्सनगंज तो वही स्टेट बैंक के सामने बनी दुकानों मे भी पानी भर जाने से जहां दुकानदारों मे आक्रोश बना हुआ है।नगर के मौहल्ला शहबाजपुर बिजली घर परिसर में भी डेढ़ फीट तक जलभराव गया। वाहनों को निकालने में दिक्कत हो रही है। बरसात होने के कारण कचहरी परिसर में जलभराव की स्थिति बन गयी। जिसकी वजह से यहां आने वाले लोगों के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिवक्ताओं का कहना है थोड़ी बारिश में ही कचहरी परिसर तालाब की तरह लबालब हो जाता है। जिससे हम लोगों के साथ ही यहां आने वाले वादकारियों को भी कठिनाई होती है।
जलभराव की समस्या पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से बनती है। एक ओर जहां बारिश सहसवान नगर के लोगों के लिए आफत बनकर बरसी। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए यह बरसात वरदान से कम साबित नहीं हुई। किसानों को सरसों बुवाई के लिए बारिश उपयुक्त कारगर साबित होगी। वहीं बाजरे में सिंचाई के लिए भी उपयुक्त साबित हुई। बारिश होने से किसानों में खुशी का माहौल है। बरसात होने के नगर के चारों और नाले-नालियां चौक हो जाने से जहां सडके तालाब बन गई जिससे क्षेत्र की के जनमानस को भारी दिक्कत का सामना करना पडा इससे प्रतीत हो रहा है कि पालिका के दावे स्वछता के नाम पर हवा हवाई साबित हो रहे।