पति के लम्बी उम्र के मंगल कामना का त्यौहार हैं। करवाचौथ
पति के लम्बी उम्र के मंगल कामना का त्यौहार हैं। करवाचौथ
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – भारतीय महिलाओं के लिए करवा चौथ व्रत सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह व्रत अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की लंबी उम्र लंबी उम्र की कामना करते हुए किया जाता है
द्वापर युग से लेकर कलयुग तक यह पर्व अपनी आस्था और विश्वास से किया जाता है । जैसा द्वापर युग में किया जाता है करवा चौथ पति और पत्नी के बीच के प्रेम को दर्शाने वाला बेहद निष्ठा पूर्ण व श्रद्धा भाव से उपवास रखने का त्योहार है । आज पूरे देश में करवा चौथ धूमधाम से मनाया जाता है । प्राचीन काल से महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए यह व्रत करती चली आ रही है। हम भारतीय महिलाएं हमेशा से ही अपने पति की मंगल कामना लंबी उम्र की जीवन में निष्ठा भाव से वह उनकी मंगल कामना करती हैं और सदैव उनके लिए महिलाएं अपने सच्चे मन क्रम वचन से लगन से यह उपवास पूरे दिन रखती हैं महिलाएं अपने परिवार अपने पति के मंगल कामना के लिए सदैव ही उनके विश्वास बना कर रखती हैं
करवा चौथ का व्रत युगो युगो से द्वापर युग से ही चली आ रही है ।आज भी महिलाएं उतनी ही निष्ठा एवं विश्वास के साथ अपने पति की लंबी व दीर्घायु के लिए उम्र के लिए मंगल कामना करती हैं और या उपवास रखती हैं धन्य है भारतीय महिलाएं जो अपने पति के लिए एक बूंद पानी भी नहीं पीती है। और बिना कुछ खाए पिए जब तक चांद नहीं निकल जाता है। चांद को देखकर ही वह व्रत खोलती हैं और पति द्वारा पिलाए जाने पर ही वह पानी पीती हैं। ऐसी भारतीय महिलाओं के लिए हम शत शत नमन करते हैं ।