इस्लामनगर थाना पुलिस ने लूट-डकैती व अपराधिक घटनाओं में संलिप्त तीन असलाह तस्करों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई
इस्लामनगर थाना पुलिस ने लूट-डकैती व अपराधिक घटनाओं में संलिप्त तीन असलाह तस्करों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। इस्लामनगर थाना पुलिस ने रविवार को तीन असलहा तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। तीनों शातिर बदमाश पूर्व में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। साथ ही क्षेत्र में चल रही घटनाओं में तीनो शातिरों की संलिप्तता सामने आ रही थी। तीनों ही शातिर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने, लूट, डकैती और चोरी जैसी वारदातों को आमजन में दहशत फैला कर देना धन अर्जित कर रहे हैं। डीएम की अनुमति के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। साथ ही उनकी संपत्ति आदि की जांच चल रही है, जिसे जल्द ही जब्त किया जाएगा।
वर्ष 2021 में पुलिस ने पकड़ी थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री:- वर्ष 2021 में इस्लामनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव चंदोई में एक साइकिल की दुकान के अंदर शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दुकान पर छापा मारकर शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी थी। इसमें पुलिस ने गैंग के सरगना चंदोई निवासी जार मोहम्मद, मुकीम और इमरान को गिरफ्तार किया था। इन सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया था, लेकिन वह जमानत लेकर जेल से रिहा हो गए।
अब तीनों की संपत्ति का होगा जब्तीकरण:- डीएम की अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने इन तीनों लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। साथ ही उनकी संपत्ति आदि की जांच चल रही है, जिसे जल्द ही जब्त किया जाएगा। थानाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान जानकारी मिल गई थी। तीनों एक गिरोह बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
डीएम के आदेश के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई:- पूर्व में शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले ये तीनों शातिर लूट, डकैती और चोरी जैसी वारदातों को करने और उनकी योजना बनाने के काम में जुटे हैं। इस पर पुलिस ने इन तीनों पर शिकंजा कसने के लिए गैंग चार्ट तैयार किया है। डीएम की अनुमति मिलने के बाद इस्लामनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।