कही मोबाईल मे तो नही छिपा है, इंटर के छात्र की आत्महत्या का राज, मृतक छात्र के पिता व सहपाठी कर रहे आत्महत्या की जानकारी से इंकार, पुलिस कर रही हर पहलू पर आत्महत्या की जांच
हॉस्टल के प्रधानाचार्य ने पुलिस को दी तहरीर,
कही मोबाईल मे तो नही छिपा है, इंटर के छात्र की आत्महत्या का राज, मृतक छात्र के पिता व सहपाठी कर रहे आत्महत्या की जानकारी से इंकार, पुलिस कर रही हर पहलू पर आत्महत्या की जांच
हॉस्टल के प्रधानाचार्य ने पुलिस को दी तहरीर,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। आवासीय विधालय के हॉस्टल में छात्र के आत्महत्या करने की वजह अभी सामने नहीं आई है। उसके पिता से लेकर सहपाठी तक वजह की जानकारी से इन्कार कर रहे हैं। एक सहपाठी का कहना है कि जब शिवम कोचिंग से लौटकर आया तो उससे हंसी-मजाक चल रही थी, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने फंदे से लटककर जान दे दी। इसका खुलासा उसके मोबाइल से हो सकता है।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी शिवम चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता श्रीपाल के मुताबिक शिवम चार साल से दि भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ रहा था। शनिवार को शिवम अपने घर गया था। उसने खुजली की शिकायत बताई थी, जिस पर पिता ने उसे दवा भी दिलवाई और रविवार को उसे बस में बैठाकर स्कूल भेज दिया। इस दौरान उसने कोई परेशानी नहीं बताई। शिवम के रूम पार्टनर आदित्य ने बताया कि शाम चार बजे कॉलेज में ही वह कोचिंग पढ़कर आया था। वह भी उसके साथ था। कुछ देर बाद शिवम ने उसे कमरे से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद वह खेलने में लग गया। पांच बजे जब वह थाली लेने आया तो अंदर से दरवाजा बंद था। छात्र का एक चचेरा भाई भी इसी विद्यालय में पढ़ता है। उसे ही खिड़की पर चढ़ाकर वेंटिलेटर से दिखवाया था। शिवम के पास मोबाइल रहता था। लोगों को आशंका है कि शायद उसकी किसी से बात हुई हो, जिससे उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रधानाचार्य संजीव कुमार दीक्षित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।