टेक्नॉलजी

iQOO Z7 जल्द होगा दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च

iQOO Z7 will be launched soon with powerful features

इस मार्किट में बहुत तेज़ से आगे जा रही iqoo कंपनी अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच कर कर ग्राहकों का दिल जीतने का काम कर रही है तो वहीँ आपको बतादें कि हाल ही में iQOO ने iQOO 11 और iQOO Neo 7 को भारत में लॉन्च किया है। ब्रांड जल्द ही एक और बजट स्मार्टफोन iQOO Z7 को लॉन्च करने वाला है।

स्मार्टफोन को टीज करना भी शुरू किया

इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z6 को रिप्लेस करेगा। आईकू ने इस स्मार्टफोन को टीज करना भी शुरू कर दिया है। साथ ही, इसके बारे में कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आई है। iQOO India के CEO निपुण मार्या ने iQOO Z7 का AnTuTu स्कोर शेयर किया है, जो दर्शाता है कि फोन की लॉन्चिंग काफी करीब है।

स्मार्टफोन

डिवाइस को मिला 4,80,000 से ज्यादा स्कोर

आपको बताते चले कि निपुण मार्या ने अपने ट्वीट में iQOO Z7 का AnTuTu स्कोर शेयर किया है, जिसमें इस डिवाइस को 4,80,000 से ज्यादा स्कोर मिला है। हालांकि, निपुण मार्या ने फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन की डिटेल रिवील नहीं की है। पहले लीक हुए फीचर्स के अनुसार यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

इस फ़ोन को देगा टक्कर

अगर हम iQOO Z6 में इस्तेमाल किए गए Snadpdragon 695 को 4,10,000 से ज्यादा स्कोर मिला है। वहीं, Snapdragon 4 Gen 1 को 3,80,000 से ज्यादा स्कोर प्राप्त हुआ है। इस प्रोसेसर को Redmi Note 12 में इस्तेमाल किया गया है। iQOO Z7 के बारे में सामने आई एक लीक के मुताबिक, यह डिवाइस MediaTek Dimensity 920 SoC के साथ आ सकता है।

जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में

आपको बताते चले कि पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper