iQOO ने किया FAST CHARGING और पावरफुल प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च
iQOO launches smartphone with fast charging and powerful processor

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रहा है जिसमे आपको बतादें कि iQOO 11 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसे पिछले महीने चीन में प्रो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था. हालांकि, भारत में केवल फोन के बेस वेरिएंट को ही पेश किया गया है इसमें पावरफुल Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर दिया गया है.
इतना ही नहीं इसकी एक ख़ास बात ये है कि इसके प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है. iQOO 11 की कीमत भारत में 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये और 16GB+256GB वेरिएंट के लिए 64,999 रुपये रखी गई है. HDFC और ICICI बैंक कार्ड के साथ ग्राहकों को 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
कितना डिस्काउंट मिलेगा
आपको बतादें कि अमेजन प्राइम यूजर्स को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही Vivo और iQOO यूजर्स को 3,000 रुपये का एक्सतचेंज बोनस भी मिलेगा. सेल की शुरुआत 13 जनवरी से Amazon और iQOO.com से होगी. वहींस प्राइम यूजर्स इस फोन 12 जनवरी दोपहर 12 बजे से ही खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन में 1800 nits तक ब्राइटनेस, 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच 2K AMOLED LTPO 4.0 डिस्प्ले दिया गया है.
हालाँकि इस स्मार्टफोन iQOO 11 में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. ये उोन महज 8 मिनट में 0 से 50 तक चार्ज हो जाता है.
दूसरी और इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 13MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16MP कैमरा दिया गया है.