गाँव खन्दोई में पहुंचे आईपीएस डी.जी व औरैया जिला जज।
गाँव खन्दोई में पहुंचे आईपीएस डी.जी व औरैया जिला जज।

गाँव खन्दोई में पहुंचे आईपीएस डी.जी व औरैया जिला जज।
ऊंचागांव।क्षेत्र के गांव खन्दोई में रविवार को संजीव राजोरा के आवास पर डीजी( महानिदेशक) आदित्य मिश्रा व औरैया जिला जज विकास वालियान शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे। संजीव राजोरा अप्रवासी भारत रत्न उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित केलोफोनिया अमेरिका के निजी आवास पर आने की सूचना जैसे ही क्षेत्र के लोगों को मिली तो उनके स्वागत में गांव के लोग व आसपास के गांव के लोग भी उनके स्वागत में पहुँच गए। डीजी आदित्य मिश्रा व औरैया जिला जज विकास बालियान का उपस्थित ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र के जन जन के प्रिय संजीव राजोरा ने उपस्थित लोगों का आदित्य मिश्रा डी.जी ग्रह मंत्रालय भारत सरकार व औरैया जिला जज विकास वालियान से परिचय कराया और उनका धन्यवाद किया।
आवास पर शिष्टाचार करने के बाद गाँव में स्थित जनता इंटर कॉलेज का भृमण किया जहाँ दो दिन पहले एक साधारण सभा को आयोजन किया गया था। इस बीच थाना नरसैना प्रभारी संजेश कुमार भी पुलिस बल के साथ आदित्य मिश्रा डी.जी ग्रह मंत्रालय भारत सरकार व औरैया जिला जज विकास वालियान के साथ तैनात रहे। इस मौके पर ठाकुर सुनील सिंह,, राजीव चौधरी, वीरपाल भाटी, सुरेश प्रधान मवई, विनोद प्रधान रसूलपुर, जितेंद्र चौधरी प्रधान शफीनगर,दिनेश कुमार, पुष्पेन्द्र तोमर, दयाराम पोसवाल, इंद्रपाल सिंह रामपाल प्रधान, आदि लोग मौजूद रहे।