ipl 2023 : RCB टीम से को लगा झटका, बाहर हुआ टूर्नामेंट से ये STAR खिलाडी
ipl 2023: Shock to RCB team, this star player out of the tournament

IPL 2023 : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अभी शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ और खिलाड़ियों को चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला शुरू हो गया है. अब विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार प्लेयर रजत पाटीदार चोट के कारण टूर्नामेंट (IPL 2023) से ही बाहर हो गए हैं.
आरसीबी फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि इससे पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स को एक बड़ा झटका लगा था. टीम के स्टार प्लेयर और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अब ऐसा ही बड़ा झटका फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी को लगा है. कोहली आरसीबी के पूर्व कप्तान रहे हैं.
ये भी पढ़ें – सचिवालय
कोलकाता के खिलाफ अहम मैच (IPL 2023)
आरसीबी ने इस सीजन में अब तक एक मैच खेला है, जिसमें मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. (IPL 2023) अब इस आरसीबी टीम को अपना दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला 6 अप्रैल को कोलकाता में ही खेला जाएगा. कोलकाता के खिलाफ अहम मैच से पहले आरसीबी को ये बड़ा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें
CSK : मैदान पर दिखाया धोनी ने गजब कॉन्फिडेंस, डेथ ओवर में कराई इस बॉलर से बॉलिंग
आरसीबी फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर जानकारी दी
आपको बताते चले कि इस बात की जानकारी खुद आरसीबी फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर दी है.आरसीबी ने ट्वीट में लिखा, ‘दुर्भाग्य से एड़ी में चोट के कारण रजत पाटीदार आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए हैं. उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी ठीक होंगे. कोच और मैनेजमेंट ने अब तक रजत का रिप्लेसमेंट तय नहीं किया है. कोहली और डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं.
Unfortunately, Rajat Patidar has been ruled out of #IPL2023 due to an Achilles Heel injury. ?
We wish Rajat a speedy recovery and will continue to support him during the process. ?
The coaches and management have decided not to name a replacement player for Rajat just yet. ?️ pic.twitter.com/c76d2u70SY
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 4, 2023
मैच में कोहली ने खेली थी नाबाद पारी
आरसीबी ने इस सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई टीम को करारी शिकस्त दी थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने 172 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आरसीबी ने 16.2 में ही 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. मैच में कोहली ने 49 बॉल पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 43 बॉल पर 73 रन बनाए थे. ऐसे में यह साफ है कि टीम अभी फुल फॉर्म में है.
रणजी ट्रॉफी में दिखाया दम
आईपीएल के अलावा रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने घरेलू क्रिकेट में भी तूफानी प्रदर्शन किया है. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाया और उन्होंने दूसरे स्थान पर रहकर 658 रनों के साथ सीजन का अंत किया. उन्होंने 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 3795 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक शामिल हैं. वहीं, 51 लिस्ट मैचों में उन्होंने 1648 रन बनाए हैं. रजत (Rajat Patidar) ने अपने भारत-ए डेब्यू पर भी सभी का ध्यान खींचा, जिसमें 106.33 की औसत से चार पारियों में 319 रन बनाए थे.
आरसीबी का 2023 आईपीएल का स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, डेविड विली, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल.
RCB की टीम को लगा बड़ा झटका
2021 आईपीएल में डेब्यू करने वाले धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इस बार चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से बाहर हो गए हैं. IPL 2022 में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी क्लासिक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया था. IPL 2022 उन्होंने आठ मैचों में 55.50 की औसत से एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 333 रन बनाए. आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 112 रन रहा है. रजत पाटिदार (Rajat Patidar) की एड़ी में चोट लगी है, जिसके चलते वह इस सीजन से बाहर हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने उनके बाहर होने की पुष्टी भी कर दी है.