अन्तर्राज्यीय जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लूटे गए 3 ई-रिक्शा भी बरामद, गैंग में एक शातिर लूटेरा नई दिल्ली का निवासी,
लूटे गए 3 ई-रिक्शा भी बरामद, गैंग में एक शातिर लूटेरा नई दिल्ली का निवासी,
अन्तर्राज्यीय जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लूटे गए 3 ई-रिक्शा भी बरामद, गैंग में एक शातिर लूटेरा नई दिल्ली का निवासी,
बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा०ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप एवं पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना वजीरगंज पुलिस द्धारा कल दिनांक 05 मार्च को महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए 03 शातिर जहरखुरानी कर लूट तथा चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर जनपद की कई घटनाओं का अनावरण किया गया।
एसओजी टीम व वजीरगंज थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन शातिरों का वारदात का अंदाज यह था कि ई रिक्शा चालकों को नशीली कोल्ड ड्रिंक या मिठाई खिलाकर उन्हें ई-रिक्शा उसकी जेब में रखा सामान निकाल लेते थे। पकड़े गए लुटेरों में दो बदायूं तो एक नई दिल्ली का रहने वाला है।
यह हुई थी घटनाएं– इस गैंग ने 13 सितंबर 2022 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र से रिक्शा बुक कर रास्ते में नशीली कोल्ड ड्रिंक उसके चालक को पिलाई और कुंवरगांव थाना क्षेत्र में उसे बेहोशी की हालत में फेंक दिया था। ठीक इसी तरह वजीरगंज में भी इस गैंग ने एक ई रिक्शा लूटा। दोनों ही वारदातों के मुकदमे पुलिस ने दर्ज कर लिए और तफ्तीश शुरू कर दी। इस गैंग ने बदायूं जनपद के घटनाओं के अलावा राजधानी दिल्ली के लक्ष्मीनगर व शाहदरा थानाक्षेत्रों से 2 घटनाएं तथा गाजियाबाद के मेरठ मोड तिगडी गोल चक्कर व ताज हाईवे राहुल विहार से 02 घटनाएं समेत दर्जनों घटनाएं कारित की है।
यह है लुटेरा गैंग:- पकड़े गए लुटेरों में दिलीप सिंह निवासी गांव सिंगथरा थाना वजीरगंज, मिलन सक्सेना निवासी मोहल्ला लोची नगला गोटिया थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं के अलावा दिनेश चंद्र यादव निवासी मोहल्ला सुदामापुरी मकान नंबर 152 थाना शास्त्री पार्क नई दिल्ली है। आरोपियों के पास से लूटे गए दो ई रिक्शा, 4 बाइक और 4 मोबाइल सेट बरामद हुए हैं। एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि तीनों शातिर लूटेरों को जेल भेजा जा रहा है।