उत्तर प्रदेश

हॉस्टल में रह रहे इंटर के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान,

छात्रों की चीख-पुकार सुनकर कई शिक्षक मौके पर पहुंचे जहां कमरे का दरवाजा तोड़कर शिवम के शव को फंदे से उतारा,

हॉस्टल में रह रहे इंटर के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान,

छात्रों की चीख-पुकार सुनकर कई शिक्षक मौके पर पहुंचे जहां कमरे का दरवाजा तोड़कर शिवम के शव को फंदे से उतारा,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। शहर में नेकपुर इलाके के आवासीय विधालय में सोमवार शाम इंटर के 17 वर्षीय छात्र शिवम यादव ने फंदे से लटककर जान दे दी। जब उसका रूम पार्टनर खाना खाने को थाली लेने कमरे पर आया तो इसकी जानकारी हुई। दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया। परिवार वाले कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी शिवम पुत्र श्रीपाल यादव नेकपुर मोहल्ले के आवासीय विधालय दि भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। कॉलेज संस्थापक रामबहादुर पांडेय ने बताया कि शिवम छात्रावास के 25 नंबर कमरे में हाईस्कूल के छात्र आदित्य और इंटर के छात्र प्रवीण के साथ रहता था। सोमवार को प्रवीण अपने घर गया था। शाम करीब चार बजे शिवम और आदित्य कॉलेज में ही कोचिंग पढ़कर कमरे पर लौटे थे। इसके बाद शिवम ने आदित्य को बाहर निकाल दिया और अंदर से कमरा बंद कर लिया था। शाम पांच बजे आदित्य खाना खाने के लिए थाली लेने कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। वेंटिलेटर से झांककर देखा तो शिवम का शव फंदे से लटका हुआ था।

छात्रों की चीख-पुकार सुनकर कई शिक्षक आ गए। कमरे का दरवाजा तोड़कर शिवम के शव को फंदे से उतारा। कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार दीक्षित ने पुलिस और उसके परिवार वालों को सूचना दी। रात आठ बजे परिवार वाले पहुंच गए। वे कुछ बताने से इन्कार कर रहे हैं। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper