प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ बैंको व एटीएम की सुरक्षा का लिया जायजा।
प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ बैंको व एटीएम की सुरक्षा का लिया जायजा।
जयकिशन सैनी
सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र मे अपराध पर अंकुश लगाए जाने के लिए जहां पुलिस अपराधियों पर ताबड-तौड कार्यवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है। जिससे क्षेत्र मे भय का वातावरण समापत्ति की और दिख रहा है। वही थाना कोतवाली क्षेत्र की नगर सीमा मे स्थित बैंक व एटीएम की सुरक्षा का जायजा लेने प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जहां उन्होने बैंक परिसर पहुंचकर बैंक मे लगे सीसीटीवी कैमरों व अग्निशमन यंत्र, सायरन आदि को चेक किया। तो वही शाखा प्रबंधक से बैंक सुरक्षा के बारे मे जानकारी हासिल की, प्रभारी निरीक्षक बैंक परिसर से जैसे ही बहार आए उन्होने बैंक परिसर के पास लगे एटीएम का भी निरीक्षण किया जहां निरीक्षण के दौरान उन्होने देखा की एटीएम के अंदर लोगो की भीड लगी है। उन्होने लोगो को समझाया कि एटीएम के अंदर एक बार मे एक ही व्यक्ति प्रवेश करे। तथा उन्होने लोगो को चेतावनी दी एटीएम से रूपये निकालने के दौरान लाईन लगाकर ही अपनी बारी की प्रतिक्षा करे। वही त्यौहार को लेकर पुलिस ने नगर व ग्रामीण बैंक शाखाओं पर सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस बैंक शाखाओं पर जाकर सुरक्षा के साथ ग्राहकों को भी जानकारी दे रहे हैं।
वही प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ नगर की भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण बैंक, समेत सभी एटीएम की सुरक्षा का जायजा लिया। आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को सुझाव लिए। बैंक मैनेजरों को निर्देश दिए कि बैंक एवं एटीएम में सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र, सायरन जरूर हो। बैंक के ताला चाबियों को समय-समय पर चेक करते रहें। बैंक में बिना वजह घूमने वालों की सूचना पुलिस को दें। बैंक चेकिंग के दौरान कस्बा इंचार्ज आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।