मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर वसूली करने के आरोप में इंस्पेक्टर फैजगंज बेहटा का छिना चार्ज, भेजा क्राइम ब्रांच, वसूली में संलिप्त सिपाही भी जांच के दायरे में
वसूली में संलिप्त सिपाही भी जांच के दायरे में
मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर वसूली करने के आरोप में इंस्पेक्टर फैजगंज बेहटा का छिना चार्ज, भेजा क्राइम ब्रांच, वसूली में संलिप्त सिपाही भी जांच के दायरे में
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर वाहनों से वसूली के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने पहले चरण में इंस्पेक्टर फैजगंज बेहटा प्रदीप यादव का चार्ज छीन लिया। प्रदीप को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। जबकि वसूली में संलिप्त सिपाही भी अब चिह्नित किए जा रहे हैं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में काफी दिनों से एक गैंग सक्रिय था। ये गैंग लोडर वाहनों से हाईवे पर गुंडई के बल पर वसूली करता था। छोटे लोडर वाहनों से 300 रुपये तो बड़े वाहनों से 400 रुपये वसूले जाते थे। इस गैंग में एक भाजपा नेता का नाम भी सामने आया और वसूलीबाजी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए तो अफसर हैरत में पड़ गए।
चार वसूलीबाजों को भेजा गया जेल:- वीडियो सामने आने पर दो दिन पहले थाना पुलिस ने वसूलीबाज गैंग के चार सदस्यों को पकड़कर जेल भेज दिया। जबकि स्थानीय सरगना को बचाए रही। इधर, एक ऑडियो भी शनिवार को सामने आया। इसमें दो लोगों के बीच वार्ता हो रही है। इनमें एक पुलिसकर्मी है तो दूसरा मुखबिर है।
बिसौली पुलिस भी वसूली में शामिल:- इसमें यह सामने आया कि अकेले फैजगंज बेहटा ही नहीं, बल्कि बिसौली कोतवाली की पुलिस भी वसूली करवा रही है। थानेदारों की गैंग को खुली सरपरस्ती रहती है। इसके बाद अफसरों ने विभागीय जांच में इस ऑडियो को भी शामिल किया। जबकि सोमवार को इंस्पेक्टर फैजगंज बेहटा का चार्ज छिना गया।