बिनावर थाने के गेट पर रात भर बैठी रहीं घायल मां-बेटी, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद-
बिनावर थाने के गेट पर रात भर बैठी रहीं घायल मां-बेटी, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद-
बिनावर। थाना क्षेत्र के गांव शेरगंज में घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसकी बेटी की पिटाई की। पीड़िता की सूचना पर पहुंची पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मां-बेटी को थाने पर छोड़ा तो वहां से उन्हें फटकार लगाकर भगा दिया गया। मां-बेटी रात भर थाने के गेट पर कार्रवाई की उम्मीद में बैठी रहीं। सुबह जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप पर पुलिस ने उनका मेडिकल कराया।
सोमवार देर शाम गांव शेरगंज निवासी बृजरानी के घर के सामने कुछ लोगों ने कूड़ा डाल दिया था। बृजरानी और उसकी पुत्री रीता ने विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की। किसी तरह दोनों घर में जाकर छिपीं तो घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई। पिटाई से बृजरानी और उनकी छोटी बेटी संगीता घायल हो गई। बृजरानी ने घटना की सूचना यूपी 112 पर दी तो पीआरवी गांव में पहुंच गई। पीआरवी दोनों को लेकर थाने पहुंची और थाने में उन्हें छोड़ दिया। वह दोनों पुलिस के पास पहुंचीं तो पुलिसकर्मियों ने फटकार लगाकर थाने से भगा दिया। इसके बाद संगीता थाने गेट पर ही बेहोश हो गई।
मां-बेटी रात भर थाने गेट पर कार्रवाई की उम्मीद में बैठी रहीं, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी गई। मामला जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा तो पुलिस ने घायल संगीता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। इस संबंध में एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि मां-बेटी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। थाने से भगाए जाने का आरोप निराधार है।