विनाशकारी भूकंप से तबाह तुर्की सीरिया में भारतीय NDRF टीमें रेस्क्यू में जुटी
Indian NDRF teams engaged in rescue in Turkish Syria devastated by devastating earthquake
इस समय पूरी दुनिया को मालूम है की सीरिया और तुर्की में महाविनाशकारी भूकंप आया है जी आपको बतादें कि हाल ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि तुर्की और सीरिया में बेहद भयंकर और महाविनाशकारी भूकंप के बाद हुई तबाही में दोनों देशों के 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
वहीँ दूसरी ओर दुनिया भर से आए बचाव दल वहां मदद के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. कठिन परिस्थितियों के बावजूद एनडीआरएफ के जरिए भेजी गई भारत की बचाव टीमें भी मैदान में हैं. एनडीआरएफ की टीमें भारत की ओर से ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत लगभग 6 विमानों से राहत सामग्री, मोबाइल अस्पताल और अन्य जरूरी सामानों से साथ पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
आपको बताते चले कि NDRF की टीमें भी रेस्क्यू में जुट गई हैं. NDRF की टीमें अलग अलग क्षेत्रों में इमारतों के मलबों में जिंदगियों की तलाश कर रही हैं. तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र तुर्की और सीरिया के बॉर्डर के पास था. ऐसे में दोनों देशों में भारी तबाही हुई है.
जानकारी के अनुसार आपको बतादें कि भारतीय सेना की इन टीमों में महिला कर्मी भी शामिल हैं. भारत ने तुर्की के बचाव प्रयासों में मदद के लिए 6 सी -17 ग्लोबमास्टर सैन्य ट्रांसपोर्ट विमानों में राहत सामग्री, एक मोबाइल अस्पताल और विशेष खोज और बचाव दल को भेजा. इसके अलावा भारत ने भारतीय वायु सेना (IAF) के एक ट्रांसपोर्ट विमान में जीवन रक्षक दवाओं और चिकित्सा वस्तुओं सहित कई टन राहत सामग्री तुर्की के अलावा भूकंप से प्रभावित हुए सीरिया में भेजी हैं.
हालाँकि इस तबाही में बाल- बाल बचे, गंभीर रूप से घायल या 15-16 घंटे दबे रहने के बाद मलबे से निकाले गए लोगों के लिए चिकित्सा के भी इंतजाम इस ऑपरेशन के तहत भारत की ओर से भेजे गए हैं. तुर्की में हटे प्रांत के इस्केंडरन में भारतीय सेना द्वारा फील्ड अस्पताल स्थापित किया जा रहा है. एक बार तैयार होने के बाद, यह ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर आदि के साथ 30-बेड वाली पूरी तरह से सुसज्जित चिकित्सा सुविधा होगी.