Trending News

India vs Australia के बीच इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच, जानिए कब

India vs Australia third Test match will be played in Indore, know when

इस समय भारतीय टीम बेहद अच्छी फॉर्म में चल रही है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि तीसरे टेस्ट में बुधवार को जब इंदौर के होलकर मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश घरेलू सरजमीं पर लगातार 16वीं सीरीज में जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने की होगी, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होंगे ये चौंकाने वाले बदलाव!

आपको बताते चले कि राहुल अब उप-कप्तान नहीं हैं, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन पर जबरदस्त विश्वास दिखाया है और ऐसे में उन्हें लय हासिल करने का एक और मौका मिल सकता है. स्पिनरों के दबदबे वाली सीरीज में अब तक इकलौता शतक रोहित शर्मा के बल्ले से निकला है. अगर भारतीय टीम को पहले दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, तो उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के पास रनों का पहाड़ खड़ा करने का मौका होगा.

कैसी है होलकर स्टेडियम की पिच

वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि रोहित का फुटवर्क शानदार रहा तो वहीं कोहली भी बल्लेबाजी के दौरान सहज दिखे. अपने 100वें टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 31 रन की पारी खेली जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा. होलकर स्टेडियम में काली और लाल दोनों तरह की मिट्टी की पिच है. पिच क्यूरेटरों ने हालांकि काली मिट्टी की पिच को इस्तेमाल करने का फैसला किया है.

अश्विन और जडेजा ने मचा रखा है धमाल

वहीँ दूसरी ओर भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट लगाने की योजना पूरी तरह से विफल होने के बाद उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अश्विन और जडेजा के खिलाफ पारंपरिक योजना से बल्लेबाजी करेंगे. इन दोनों गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अक्षर को इन दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 26 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी यूनिट काफी हद तक स्मिथ और मार्नुस लाबुशेन पर निर्भर है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − two =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper