SPORTSTrending News

दिल्ली टेस्ट मुकाबले में भारत को मिली 6 विकेट से बड़ी जीत

India got a big win by 6 wickets in Delhi Test match

दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर ली है जी हाँ आपको बतादें कि टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की धड़कनें बढ़ा दी हैं. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 6 विकेट से बड़ी जीत मिली. इस तरह से उसने 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है. ऐसे में हर हार से टीम के प्वाइंट टेबल पर बड़ा फर्क दिख रहा है.

ऑस्ट्रेलिया को बचे 2 मैच जीतने होंगे

आपको बतादें कि लगातार 2 हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी टेबल में टॉप पर काबिज है, लेकिन उसके और नंबर-2 टीम इंडिया के बीच अंतर काफी कम हो गया है. भारत को फाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए बचे 2 टेस्ट में से एक जीतना है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम बचे दोनों मैच हार जाती है, तो वह फाइनल की रेस से बाहर भी हो सकती है.

भारतीय टीम के दूसरे टेस्ट में इतने अंक

वहीँ दूसरी ओर दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के 16 टेस्ट के बाद 70.83 फीसदी अंक थे. उसने 10 में जीत दर्ज की थी जबकि 2 में उसे हार मिली थी. यह उसकी तीसरी हार है. अब टीम के 66.67 फीसदी अंक हो गए हैं. वहीं भारतीय टीम के दूसरे टेस्ट के पहले 61.67 फीसदी अंक थे. जीत के बाद उसे 12 अंक और मिले. उसके 64.06 फीसदी अंक हो गए हैं. भारत ने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं. यह उसकी 10वीं जीत है. 4 में उसे हार मिली है.

श्रीलंका को मिला Chance

जी हाँ आपको बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया की टीम यदि भारत के खिलाफ बचे दोनों मैच हार जाती है, तो उसके 59.65 फीसदी अंक हो जाएंगे. श्रीलंका की टीम अभी 53.33 फीसदी अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. उसे अंतिम सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में खेलनी है. यदि श्रीलंका की टीम दोनों मैच जीत लेती है, तो उसके 61.11 फीसदी अंक हो जाएंगे और वह खिताबी दौर प्रवेश कर लेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + nineteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper