गणतंत्र दिवस पर समर इडिया जिला संवाददाता को किया सम्मानित

बुलंदशहर: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
नगर पंचायत बुगरासी में गणतंत्र दिवस पर समर इंडिया जिला संवाददाता कृष्णा जी को नगर पंचायत अध्यक्ष आरिफ शहीद खान व अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार गौतम जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक रवि साहब ने नगर पंचायत बुगरासी में वरिष्ठ पत्रकार होने का कृष्ण कुमार लोधी को फूल मालाओं से स्वागत करें साल भेंट कर सम्मानित किया ।
गणतंत्र दिवस के मौके नगर अध्यक्ष आरिफ सहित खान ने बताया कृष्णा जी हमारे क्षेत्र के ऐसे वरिष्ठ पत्रकार हैं कि जो सभी खबरों की कवरेज अच्छे से करते हैं और अपनी पत्रकारिता का सही निर्वाह करते हैं इनकी अच्छी खबरों से कस्बे के सभी लोगों का मन मोहा है इसी को ध्यान में रखते हुए आज कृष्णा जी समर इंडिया जिला संवाददाता को हम सभी लोगों ने गणतंत्र दिवस पर मिल कर सम्मानित किया है और उनका हौसला अफजाई किया है इस मौके पर मुन्शी रमेश चंद,ओमप्रकाश लोधी राशिद भाई,औमदत्त लोधी जलीश अहमद प्रमोद गौतम नज़ाकत अली श्याम सिंह आदि कर्मचारी गण मौजूद थे ।