प्रधान के साथ अभद्रता , भड़का प्रधान संगठन, किया कडा विरोध
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
औरंगाबाद ख़्वाजपुर असरखपुर के ग्राम प्रधान पति पिंटू लोधी के साथ गांव के ही व्यक्ति द्वारा की सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए और गालीगलौच व अभद्रता की कड़े शब्दों में निंदा की है। संगठन के जिला अध्यक्ष जगमाल मावई और ब्लाक लखावटी अध्यक्ष अमरपाल की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में थाना औरंगाबाद पहुँच कर कड़ा विरोध किया कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभद्रता करना लोकतंत्र पर चोट है और वह इसका तीखा विरोध करते हैं। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो ग्राम प्रधान संगठन एकजुट होकर आंदोलन को विवश होगा। प्रधान संगठन की मांग पर तुरंत एक्सन लेते हुए प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने गांव पहुंच कर
अभद्रता के आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आये और आरोपी को थाने में लाकर कानूनी कार्यवाही करने की सुरुवात कर दी। प्रधान संगठन ने थाना प्रभारी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की भूरी भूरी शब्दों में प्रशंसा की और थानाध्यक्ष को धन्यवाद भी कहा प्रधान संगठन की बैठक में रामगढ़ के प्रधान जितेंद्र कुमार, अलावा के प्रधान सुमित कुमार, इस्माइला के सुखराम सिंह, राजेन्द्र लोहिया जिताका, उदयवीर सिंह कूड़ा अकराबाद के सोबिन सिंह,खनोदा के मनोज आदि प्रधान साथ रहे।