SPORTSTrending News

IND vs AUS Test : पहले दिन बनाये ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 255 रन, ख्वाजा ने लगाया शतक

IND vs AUS Test: Australia made 255 runs losing 4 wickets on the first day, Khawaja scored a century

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का चौथा मुकाबला भारत टीम के लिए बेहद अहम है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 104 और ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पहले दिन खेल हुआ ख़त्म

जी हाँ आपको बताते चले कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4 है। उस्मान ख्वाजा 104 रन और कैमरन ग्रीन 49 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इन दोनों के बीच 85 रन की साझेदारी हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में मजबूत स्थिति में है। मुकाबले के दूसरे दिन ये दोनों बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को और बेहतर स्थिति में पहुंचाना चाहेंगे।

जानिए कैसा रहा पहला दिन?

वहीँ दूसरी ओर अहमदाबाद की सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए हेड और ख्वाजा ने 61 रन जोड़े। इसके बाद हेड और लाबुशेन आउट हुए, लेकिन स्मिथ ने ख्वाजा के साथ बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनके बाद आए पीटर हैंड्सकॉम्ब भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद ग्रीन और ख्वाजा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 रन के पार

आपको बताते चले कि चार विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 रन के पार जा चुका है। उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ग्रीन अपने अर्धशतक और ख्वाजा शतक के करीब हैं। उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में खेल रहे हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। ख्वाजा अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, ग्रीन भी अच्छी लय में दिख रहे हैं। 85 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 235 रन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + nine =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper