IND vs AUS Day 2 : ख्वाजा ने छुड़ाए भारतीय गेंदबाजों के पसीने, 150 बनाकर जमे क्रीज़ पर….
IND vs AUS Day 2: Khawaja redeemed the sweat of Indian bowlers, made 150 at the frozen crease....
जैसा की आप सभी को मालूम है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला। दूसरे दिन भारतीय टीम वापसी करना चाहेगी। इसके लिए रोहित शर्मा की टीम को जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे।
ख्वाजा का जल्द लेना होगा भारतीय गेंदबाज़ों को विकेट
आपको बताते चले कि भारतीय टीम को मुकाबले में वापसी करने के लिए ख्वाजा का विकेट लेने ही होगा। वह इस सीरीज में 300 रन बनाने वाले भी पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह अभी 150 रन बनाकर खेल रहे हैं। सीरीज में अभी तक उनके अलावा सिर्फ तीन बल्लेबाज ने ही कुल मिलाकर 150 से ज्यादा रन बनाए हैं।अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गिया। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 347 रन बना लिये हैं।
उस्मान ख्वाजा ने किये 150 रन पूरे
वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 150 रन पूरे कर लिये हैं। यह इस टेस्ट सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर भी है। उसने पहले सिर्फ रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में शतक बनाया था। ग्रीन भी उनके साथ टिके हैं और शतक की तरफ बढ रहे हैं। 118 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 338 रन है।
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक बनाये 300 रन
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरे दिन एक घंटे से ज्यादा का खेल हो चुका है लेकिन भारतीय टीम एक भी विकेट नहीं ले पाई है। 109 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 301 रन है। उस्मान ख्वाजा 133 और कैमरुन ग्रीन 66 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने फिफ्टी पूरी कर ली है। दूसरे दिन शुरुआती आधे घंटे के खेल में भारत को कोई सफलता नहीं मिली।