Ind vs Aus 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया 113 पर हुआ ऑलआउट, जडेजा ने लिए सात विकेट
Ind vs Aus 2nd Test: Australia all out for 113, Jadeja took seven wickets
हाल ही में दिल्ली में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 113 रन बनाए. जडेजा ने शानदार बॉलिंग करते हुए सात विकेट झटके. मुकाबले के तीसरे दिन लंच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी में 113 रनों पर सिमट गई.
आखिरी 9 विकेट खोये 49 रनो पर
जी हाँ आपको बतादें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी नौ विकेट 49 रनों पर खो दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 43 और लाबुशेन ने 35 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से जडेजा ने सात और अश्विन ने तीन विकेट चटकाए.भारत को जीत के लिए इस मैच में 115 रनों का टारगेट मिला है. लंच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 113 रनों पर सिमट गई.
वहीँ दूसरी ओर भारतीय टीम को नौवीं सफलता मिल गई है. जडेजा ने नाथन लायन को बोल्ड कर दिया. लायन आउट होने के बाद हैरान रह गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 113 रन है. टॉड मर्फी 3 और मैथ्यू कुह्नमैन 0 रन पर खेल रहे हैं. जडेजा ने छह विकेट लिए हैं और उनका सामना करना ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिर चुका है. एलेक्स कैरी को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया है. कैरी ने सात रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 111 रन है. नाथन लायन और टॉड मर्फी क्रीज पर हैं. नाथन लायन ने आठ और मर्फी ने एक रन बनाया है.