IND vs AUS 2nd ODI : वनडे मैच का आज दूसरा मुकाबला, क्या बारिश बिगाड़ सकती है खेल
IND vs AUS 2nd ODI: Second ODI match today, can rain spoil the game
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे मुकाबले का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा जिसमे आपको बताते चले कि यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मैच वाले दिन विशाखापत्तनम में भारी गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. पिच को पूरी तरह से कवर किया जा चुका है.
ये भी देखिये…
सुबह 5 बजे से बूंदाबांदी
आपको बताते चले कि देश के कई राज्यों में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला है. दिल्ली समेत कई राज्यों में शनिवार को जमकर बारिश हुई. विशाखापत्तनम में रविवार सुबह 5 बजे से बूंदाबांदी हो रही थी. अब खबर ये है कि वहां बरसात रूक गई है और धूप निकल आई है. मैच वाले दिन यानी आज आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है.
वहीँ दूसरी ओर बारिश के शाम 5:00 बजे आने की संभावना जताई गई है जिससे मैच में खलल पड़ सकता है. दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार विशाखापत्तनम में मैच वाले दिन तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जो रात को गिरकर 23 डिग्री तक पहुंच जाएगा. दिन और रात के समय आसमान में गर्जना होती रहेगी.
ये भी देखे…PM Kisan,up board result 2022,सचिवालय
क्या दिख सकता है विशाखापत्तन में बड़ा स्कोर
आपको बताते चले कि वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच सपाट है. यहां बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा. वनडे की बात करें तो पहली पारी में औसत स्कोर यहां 241 रन है. इस स्टेडियम में अभी तक 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. चेज करने वाली टीम को 9 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमों के कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 387 रन रहा है.
मुंबई वनडे में 188 रन पर ढेर हो गए थे कंगारू
सीरीज के पहले वनडे में भारत ने मेहमानों को 5 विकेट से पराजित किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 36 ओवर में 188 रन पर सिमट गई. कंगारुओं की ओर से मिचेल मार्श ने 81 रन की पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए. 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक समय 39 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी.