उत्तर प्रदेश
पांच दिवसीय कार्यक्रम में कैंडल जलाकर किया मुशायरे का उद्घाटन।
पांच दिवसीय कार्यक्रम में कैंडल जलाकर किया मुशायरे का उद्घाटन।
*आदमपुर*
कस्बा आदमपुर में बाबा गुलाब शाह की मजार पर हो रहे पांच दिवसीय कव्वाली कार्यक्रम के पांचवें दिन कवि सम्मेलन मुशायरे एक शाम हिंदू मुस्लिम एकता के नाम का उद्घाटन कमेटी सदर डॉक्टर रेहान अहमद ने कैंडल जलाकर किया ।
पिछले 5 दिन से चल रहे हो कव्वाली प्रोग्राम के पांचवें दिन शायरों ने अच्छी-अच्छी शायरियों के साथ खूब वाहवाही बटोरी मुख्य शायर जमाल हसनपुरी , इत्तेखाब संभली,जिगर देववन्दी, अदना संभली, मोहन मुन्तीर फिरोजाबादी, शमशेद रहीस आदि कलाकारों ने अच्छी-अच्छी शायरियों से जनता का खूब मनोरंजन कराया।
इस अवसर पर कमेटी सदर डॉक्टर रेहान अहमद,मुन्सरीफ, संचालक मियांजान सैफी,मौ आरिफ, इरफान, इसरत मिस्त्री, इस्तयाक सैफी , रहीश,सानेआलम, सलीम, कासिम आदि मौजूद रहे।