वजीरगंज में फिर जंगली जानवर ने हमला कर 21 भेड़ों को मार डाला, चार भेड़ें बुरी तरह घायल, जंगली जानवर को ढूढने ग्रामिणों ने खुद की जंगल में काबिंग-
तीन दिन पहले भी किसी जंगली जानवर ने 25 भेड़ों को मार डाला था,
वजीरगंज में फिर जंगली जानवर ने हमला कर 21 भेड़ों को मार डाला, चार भेड़ें बुरी तरह घायल, जंगली जानवर को ढूढने ग्रामिणों ने खुद की जंगल में काबिंग-
तीन दिन पहले भी किसी जंगली जानवर ने 25 भेड़ों को मार डाला था,
बदायूँ। वजीरगंज इलाके में किसी जंगली जानवर ने रोटा गांव में हमलाकर 21 भेड़ों को मार डाला, जबकि चार भेड़ों को लहूलुहान कर दिया। तीन दिन पहले भी उसने 25 भेड़ों को मार डाला था लेकिन बुधवार रात हुई घटना के बाद वन विभाग और पुलिस सक्रिय हो गई है। वन विभाग ने इलाके में एक पिंजड़ा लगाया है। साथ ही उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।थाना क्षेत्र के गांव रोटा निवासी विनोद कुमार भेड़ पालन करते हैं। उनके पास कुल 55 भेड़ थीं। इनमें 25 भेड़ों को तीन दिन पहले किसी जंगली जानवर ने मार डाला था। तब कोई साधारण जानवर समझकर वन विभाग के अधिकारियों ने मामला रफदफा कर दिया लेकिन बुधवार रात फिर से जंगली जानवर बाड़े में घुस आया और 21 भेड़ों को मार डाला। चार भेड़ें बुरी तरह घायल हैं। जिन भेड़ों की मौत हुई है, उनमें कई भेड़ों को जानवर ने फाड़ दिया है। इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोई खतरनाक जंगली जानवर क्षेत्र में आ गया है। जो बार-बार भेड़ों पर हमला कर रहा है। इससे बृहस्पतिवार को एक पिंजड़ें का इंतजाम किया गया है। इसमें शिकार बांधकर पिंजड़ा जंगल में लगा दिया गया है। पिंजड़े और विनोद कुमार के घर के आसपास कुछ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। एक वाच टॉवर भी बनाया गया है। इसकी सूचना पर डीएफओ अशोक कुमार सिंह भी गांव पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करते हुए टीम लगाई है।
रोटा गांव में कौन से जानवर ने भेड़ों पर हमला किया है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ग्रामीण भालू जैसे जानवर का दावा कर रहे हैं। उसे पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगा दिया गया है। टीम अपना काम कर रही है। – अशोक कुमार सिंह, डीएफओ