होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावा व तेल सहित 10 नमूने भरे- टीम को देखते ही मिलावट खोरों में मचा हड़कंप,
होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावा व तेल सहित 10 नमूने भरे- टीम को देखते ही मिलावट खोरों में मचा हड़कंप,
बदायूँ। होली के त्योहार पर बाजार में जमकर मिलावटखोरी हो रही है। बाजार में मिलावटी माल बिक रहा है, इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्त हो गया है और लगातार छापामारी जिले भर में जारी है। शहर से देहात तक खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सैंपल भर रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय चंद्र शेखर मिश्र के निर्देशन पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित टीम ने छापामारी अभियान चलाया। अभियान दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र सिंह की मौजूदगी में कस्बा में स्थित बाजार में चलाया गया। जहां मावा दो, पनीर एक, सूजी दो, वेसन दो, खाद्य तेल एक, किशमिश एक, कांफेक्सरी एक, मिठाई एक सहित कुल 10 नमूने भरे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि छापामार अभियान होली तक चलेगा। तथा मिलावट करने बालों के विरूद्ध कडी कार्यवाई अमल में लाने के साथ ही भारी जुर्माना भी डालेगाअ जाएगा।
टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रविजय सिंह, सत्येंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह, एतीस कुमार, देवकांत, राजीवकुमार, शम्भूदयाल, शहाबुद्दीन दोस्त शामिल रहे।