त्यौहारों के मद्देनजर को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ परखी सुरक्षा व्यवस्था, खुराफातियों पर नजर रखने के दिए निर्देश
त्यौहारों के मद्देनजर को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ परखी सुरक्षा व्यवस्था, खुराफातियों पर नजर रखने के दिए निर्देश
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। त्यौहारों के मद्देनजर को देखते हुए आज शनिवार को धनतेरस के पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह ने एसपी सिटी एके श्रीवास्तव और सीओ सिटी के साथ शहर के मुख्य बाजार में पैदल मार्च किया। इस दौरान यह भी देखा गया कि कहीं कोई चार पहिया वाहन नो एंट्री में घुसकर जाम की वजह तो नहीं बन रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था का स्तर भी अधिकारियों ने जांचा। धनतेरस पर्व पर शहर के सर्राफा समेत बर्तन बाजार में शाम को अच्छी भीड़ जुटने की संभावना है। हालांकि पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की बाजरा और धान की फसल तबाह कर दी। ऐसे में दोपहर तक कम ही भीड़ बाजार में पहुंच रही है। वहीं दो दिन पहले से पुलिस ने बाजार में जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए नो एंट्री व्यवस्था प्रभावी कर दी थी। ताकि कहीं से भी चौपहिया वाहन, टेंपो या ई रिक्शा बाजार में पहुंचकर जाम न लगा सकें। शनिवार को एसएसपी ने खुद पैदल मार्च निकालकर व्यापारियों समेत आम आदमी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही अधीनस्थों को खुराफाती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर के व्यापारियों से रूबरू होकर उन्हें दीपावली के पांच दिवसीय पर्व की बधाई दी। साथ ही सतर्कता बरतने को भी कहा, ताकि दुकानों में कोई जेबकतरा न घुसने पाए। यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति लगे तो सीधे इसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि समय रहते उसकी गतिविधियों पर काबू पाया जा सके। एससएसपी ने बताया कि त्योहार पर माहौल खराब करने वाले सीधे हवालात में डाले जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धारा 144 प्रभावी है। इसका उल्लंघन करने बालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाई अमल मे लाई जाएगी।