त्यौहारों के मद्देनजर को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ बाजार मे किया पैदल भ्रमण,
त्यौहारों के मद्देनजर को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ बाजार मे किया पैदल भ्रमण,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्धारा दीपावली पर्व को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को वचनबद्ध प्रशासन द्धारा अधिकारियों को स्वयं संवेदनशील स्थानों बाजारों एवं सर्राफा बाजार में पैदल भ्रमण करने के निर्देश दिए तथा साथ ही कहां त्योहारों पर अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर चौकसी रहते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।पुलिस महानिदेशक के फरमान के उपरांत सहसवान पुलिस सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर के बाजार विल्सनगंज नसरुल्लागंज अकबराबाद चौराहा आदि संवेदनशील स्थानों का पैदल भ्रमण किया जिससे अपराधी एवं असामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रखी जा सके और मैं अपने मंसूबे में सफल ना हो सके।
पुलिस महानिदेशक के फरमान के उपरांत पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान सीपी सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के बाजार विल्सनगंज अकराबाद चौराहा नसरुल्लागंज पठान टोला चौराहा तथा मुख्य मार्गों पर पैदल भ्रमण किया। तथा असामाजिक तत्वों एवं खुराफाती ऊपर गहरी नजर रखें।
उन्होंने इस दौरान प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को भी चेक किया तथा प्रतिष्ठान स्वामियों से स्पष्ट रूप से कहा कि वह सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को स्वस्थ रखें तथा समय-समय पर उन्हें चेक करते रहें तथा फुटेज देखे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो वह तुरंत स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराएं। जिससे संदिग्ध व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा सके उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी व्यापारियों से तथा नगर के संभ्रांत लोगों से खुराफाती एवं असामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रखे हुए उनकी गलत गतिविधियों की जानकारी मिलते ही प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है नगर में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक द्धारा भारी पुलिस बल के साथ दीपावली पर्व पर बाजार में दुकानों पर खरीदारों की लगी भीड़ के बीच पुलिस भ्रमण को देखकर असामाजिक तत्वों में खलबली मची रही।