शीत लहर को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने गरीब व असहाय लोगों के घर-घर जाकर बांटे लिहाफ,
शीत लहर को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने गरीब व असहाय लोगों के घर-घर जाकर बांटे लिहाफ,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
सहसवान। शीत लहर के चलते पड रही कडाके की ठंड के दौरान जहां मानव जीवन अस्त-व्यस्त है। वही लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड रहा है। वही गरीब व असहाय लोगों के उपर सर्द राते कहर ढाह रही है। गरीब ब असहाय लोगों को सर्दी से निजात दिलाए जाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नगर में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घर-घर जाकर लिहाफ बांटकर उनका हालचाल जाना। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्धारा बांटे गए लिहाफ पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने नगर के मौहल्ला नसरूल्लागंज,चौधरी मौहल्ला,काजी मौहल्ले में पहुंचकर गरीब व असहाय,बिधवा महिला को अपने हाथों से लिहाफ बांटे वही लिहाफ पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी और उन्होने पुलिस क्षेत्राधिकारी द्धारा किए गए सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की। तथा उन्हे दुआएं भी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने गरीब व असहाय लोगो को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। कहा कि उनकी मदद के लिए मेरे द्धार हमेशा खुले रहेंगे तथा जीवन में कोई भी किसी भी तरह की समस्या हो तो वह मुझसे आकर तुरंत कार्यालय में मिले मैं उन्हे हर सम्भव न्याय दिलाउंगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्धारा किए गए कार्य की लोगों ने भी जमकर प्रशंसा की।