उसहैत थाना क्षेत्र मे बच्चा चोर समझकर युवक को भीड ने पीटा।
उसहैत थाना क्षेत्र मे बच्चा चोर समझकर युवक को भीड ने पीटा।
जयकिशन सैनी
बदायूं। रिश्तेदारी में भैंस खरीदने गए युवक को गांव वालों ने शनिवार को बच्चा चोर समझ लिया। भीड़ ने उसे जमकर पीटा। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। ऐसा उन हालात में है, जब पुलिस अपने स्तर से ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देने के साथ ही ऐसी किसी भी अफवाह का खंडन कर चुकी है।
मामला उसहैत इलाके का है। यहां के सरेली गांव का युवक गोवर्धन अपनी रिश्तेदारी में भैंस खरीदने पहुंचा था। वहां पहुंचा तो युवक गांव वालों को अंजान लगा। जबकि पहले से ही बच्चा चोर गैंग आने की अफवाह पर गांव वाले भ्रमित हुए बैठे थे। ग्रामिणों ने इस अंजान युवक को रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी। हड़बड़ाया युवक कुछ सवालों का जवाब ढंग से नहीं दे सका। नतीजतन भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने उसे जमीन पर पटक लिया और पीटने लगे। इसी बीच किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया। गांव के कुछ संभ्रांत लोग पहुंचे और उसे बमुश्किल भीड़ से बचाया। बाद में युवक भीड़ से बचकर अपने घर चला गया।