उझानी में जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर डेयरी संचालक के खाते से निकाल लिए 1.44 लाख रुपये, पुलिस ने खंगाली फूटेज – अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट –
उझानी में जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर डेयरी संचालक के खाते से निकाल लिए 1.44 लाख रुपये, पुलिस ने खंगाली फूटेज – अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट –
बदायूं। उझानी में बैंक बंद होने पर एटीएम कार्ड के जरिये खाते से 10 हजार रुपये निकालने आए डेयरी संचालक मनोज कुमार को धोखाधड़ी का शिकार बना लिया गया। केबिन में जालसाज ने स्टेटमेंट निकालने की कहकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद 17 बार में उसके खाते से 1.44 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डेयरी संचालक मनोज कुमार कोतवाली क्षेत्र के गांव चिकटिया का निवासी है। पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा में उसका खाता है। रविवार को उसे 10 हजार रुपये की जरूरत पड़ी तो बैंक के एटीएम केबिन में पहुंचा। तकनीकी कारणों से रुपये नहीं निकले तो वह भारतीय स्टेट बैंक के कश्यप पुलिया के पास स्थित एटीएम केबिन में गया। मनोज ने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर 10 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद जैसे ही वह बाहर निकला, दूसरा युवक कहने लगा कि स्टेटमेंट चेक कर लीजिए। झांसे में लेकर उसने मनोज का एटीएम कार्ड बदल लिया। उसे पासवर्ड का भी पता लग गया।
आज सोमवार सुबह मोबाइल पर आया मैसेज:- इसके बाद रविवार दोपहर एक बजे से सोमवार नौ बजे तक उसके खाते से 1.44 लाख रुपये निकाल लिए गए। सोमवार सुबह उसके मोबाइल पर 20 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया तो ठगी का अहसास हुआ। इसके अलावा उसके मोबाइल पर कोई और मैसेज नहीं आया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
भैंस खरीदने को खाते में थे लोन के रुपये:- ठगी के शिकार चिकिटिया निवासी मनोज कुमार ने डेयरी चलाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक से पिछले महीना चार लाख रुपये का लोन लिया था। करीब दो लाख रुपये से वह भैंस खरीद चुका है। कुछ और भैंस खरीदने के लिए उसने बाकी की रकम खाते से नहीं निकाली थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के सामने हकीकत बयां करते समय डेयरी संचालक रो पड़ा। बोला- सामने आने पर वह जालसाज को पहचान लेगा।फिलहाल पुलिस अज्ञात जालसाज को तलाश कर रही है।