उझानी में रेलवे ट्रैक पर कानों में ईयरफोन लगाकर टहल रहे युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौंत, जीआरपी ने घटनास्थल पर की छानबीन,

उझानी में रेलवे ट्रैक पर कानों में ईयरफोन लगाकर टहल रहे युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौंत, जीआरपी ने घटनास्थल पर की छानबीन,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। उझानी में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बुधवार की रात युवक का शव रेल पटरी के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने घटनास्थल पर छानबीन की। युवक के कानों में ईयरफोन लगा हुआ था। इससे शायद वह ट्रेन की आवाज न सुन पाने के कारण उसकी चपेट में आ गया। उझानी मोहल्ला श्रीनारायणगंज निवासी राजेश कश्यप का 26 वर्षीय पुत्र अजय कश्यप बुधवार शाम को टहलने गया था। इसके बाद घर नहीं लौटा। उधर, रात में जीआरपी को रेल पटरी किनारे शव पड़ने होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त अजय के रूप में की।
जीआरपी के चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने बताया कि अजय के कान में ईयरफोन लगा था। आशंका है कि ईयरफोन की वजह से वह ट्रेन की आवाज न सुन पाया होगा और टहलते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर, मृतक के परिवारवालों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।