इस योजना में प्रत्येक किसान को तीन हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से 24 महीनों तकमिलेंगे
इस योजना में प्रत्येक किसान को तीन हजार रुपये
समर इंडिया ब्यूरो
जिला उद्यान अधिकारी अमरोहा ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के नमामी गंगे योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिये जनपद के गंगा के तटवर्तीय 85 ग्रामों व उनके आस-पास के ग्रामों की भूमि पर फलदार पौधों की बागवानी कराने हेतु उद्यान विभाग को 200 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में स्थापित होने वाले उद्यानों को सरकार की ओर से 36 माह तक अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु गंगा के किनारे वाले गांवों के कृषक कम से कम 0.2 हेक्टेयर तथा अधिकतम 1.0 हेक्टेयर तक का फलदार बाग लगा सकते है। कृषक को सिंचाई और देखभाल की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
प्रत्येक किसान को तीन हजार रुपये प्रति महीने
तीन महीने तक यदि 90 फीसद पौध जीवित रहते है तो सत्यापन के बाद प्रत्येक किसान को तीन हजार रुपये प्रति महीने प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 24 महीनों तक प्रोत्साहन राशि 108000 हजार रुपये हो सकती है। इसी योजना में गंगा के किनारे वाले ग्रामों में एक हेक्टेयर की छोटी पौधशाला स्थापित की जा सकती है, जिसकी लागत करीब 15 लाख प्रति हेक्टेयर आती है, जिसमें 50 फीसद अनुदान के रूप में 7.50 लाख रु० अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा।