पेंशन और किसान सम्मान निधि चालू कराने के नाम पर ग्रामिणों से अंगूठे लगवाकर खाते से उडाए रूपये,
पेंशन और किसान सम्मान निधि चालू कराने के नाम पर ग्रामिणों से अंगूठे लगवाकर खाते से उडाए रूपये,
ठगों द्धारा अंगूठा लगवाने से किसी के खाते से पांच तो किसी के खाते से तीन हजार रुपये निकाल लिए गए।
जयकिशन सैनी
उसहैत। पेंशन और किसान सम्मान निधि बनवाने के नाम पर उसहैत के मसूदपुरा गांव में पांच लोगों से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। यहां अंगूठा लगाने से किसी के खाते से पांच तो किसी के खाते से तीन हजार रुपये निकाल लिए गए। मसूदपुरा के ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को दो युवक बाइक से गांव आए थे। उन्होंने ग्रामीणों को इकट्ठा करके बताया कि वे पेंशन और किसान सम्मान निधि बना रहे हैं। जिसे अपनी पेंशन या किसान सम्मान निधि बनवाना है, वह अपना आधार कार्ड ले आए। कुछ लोग उनके बहकावे में आ गए। उन्होंने अपने आधार कार्ड लाकर उनकी मशीन पर अंगूठा लगाना शुरू कर दिया। इसी दौरान नसीम बानो भी अपना आधार कार्ड ले आईं लेकिन उनके बेटे आले नबी ने तब तक ग्राम प्रधान इकराम आलम को कॉल कर दी। उसने प्रधान को बताया कि गांव में दो लोग आए हैं। वह पेंशन और किसान सम्मान निधि बना रहे हैं।प्रधान ने बाइक से आए युवकों से मोबाइल पर ही सवाल शुरू कर दिए। उनसे पूछा यह सब कार्य तो ग्राम पंचायत भवन में होते हैं। वे किसके आदेश पर आए हैं। खुद को फंसता देखकर दोनों युवक गांव से रफूचक्कर हो गए। उस समय तक ग्रामीणों को खाते से राशि निकलने की जानकारी नहीं हुई। मंगलवार को पता चला कि ग्रामीण मुस्सबर के खाते से तीन हजार, समशा पत्नी समरुद्दीन के खाते से पांच हजार, महावीर के खाते से तीन हजार, शब्बो बेगम पत्नी मोहम्मद रफी के खाते से एक हजार और प्रेमवती पत्नी मिथुन के खाते से दो हजार रुपये कट गए। अभी किसी ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। जानकारी करने पर एसओ उसहैत अवधेश सेंगर ने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है।