फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के दो युवकों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपियों ने 13 लाख रुपये की ठगी की।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के दो युवकों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपियों ने 13 लाख रुपये की ठगी की।
माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने छह आरोपियों के विरूद्ध दर्ज की रिपोर्ट,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव बसौमी निवासी दो युवकों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपियों ने फर्जी ज्वॉइनिंग और ट्रेनिंग लेटर भी दिए। जब दोनों युवक मुरादाबाद पहुंचे, तब उन्हें ठगी होने का पता चला। वापस आकर उन्होंने रुपये मांगे तो एक से मारपीट की गई और दूसरे को जान से मारने की धमकी दी गई। ग्राम बसौमी निवासी सुरपाल के मुताबिक, उसके गांव के माखन सेठ और उसके बेटे अंकित ने उसे रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी लगवाने का लालच दिया था। कहा था इसमें 12 लाख रुपये खर्च होंगे। वह अपने रिश्तेदारों से मिलवाने इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सिठौली ले गए। वहां उन्होंने अपने रिश्तेदार धर्मेंद्र, हेमेंद्र और रवेंद्र पुत्रगण रामेश्वर से मुलाकात करवाई। इसके बाद उसने मेरठ के मुण्डेला थाना क्षेत्र के गढ़ी पंचगांव निवासी मनोज पुत्र समय सिंह से मुलाकात कराई। आरोपियों ने उसके गांव के राजकुमार पुत्र भगवानदास से भी पांच लाख रुपये ले लिए। उसे भी रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। हेमेंद्र और रवेंद्र ने उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व फर्जी ट्रेनिंग लेटर थमाए। कहा कि वह मुरादाबाद जाकर ड्यूटी ज्वाइन कर लें। दोनों लोग मुरादाबाद पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि यह फर्जी कागजात हैं। वापस आकर उन्होंने अपने रुपये मांगे। इस पर अंकित और माखन सेठ ने सुगरपाल से मारपीट कर दी। राजकुमार को जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट दर्ज न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।