Trending News

कुदरती आपदा के बीच भारत ने तुर्की को हर प्रकार की मदद देने का किया एलान

In the midst of natural disaster, India announced to provide all kinds of help to Turkey

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जैसा की आपको बतादें कि तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। अब तक लगभग 1500 लोगों की मौत हो चुकी है और पांच हजार से ज्यादा घायल हैं, जबकि तीन हजार से ज्यादा घर जमींदोज हो गए हैं।

वहीँ दूसरी ओर कुदरती आपदा के बीच भारत ने तुर्की को हर प्रकार की मदद देने की पेशकश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तुर्की में भूकंप पीडि़तों को हरसंभव सहायता प्रदान करने की घोषणा की। श्री मोदी यहां भारत ऊर्जा सप्ताह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हम सभी की नजर तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर टिकी हुई हैं.

आपको बताते चले कि इस विनाशकारी भूकंप के कारण कई लोगों की दुखद मौत और व्यापक क्षति हुई है। देश के 140 करोड़ लोगों की सहानुभूति तुर्की के भूकंप पीडि़तों के साथ है। हम भूकंप पीडि़तों की हरसंभव सहायता करने को तैयार हैं। बता दें कि तुर्की में शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढक़र 1500 हो गई है.

हालाँकि दूसरी तरफ तुर्की के उपराष्ट्रपति फुअत ओकटे ने सोमवार को यह जानकारी दी। श्री ओकटे ने एक ब्रीफिंग में कहा कि आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के अनुसार सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह सवा चार बजे बजे कहरामनमारस प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया।

आपको बतादे कि इसके झटके निकटवर्ती प्रांतों हताय, अदाना, उस्मानिया, दियारबकीर, मलत्या और सानलिउर्फा में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण तुर्की में तबाही का मंजर पसर गया और कई लोगों की जानें चली गयीं। इसके अलावा, पड़ोसी सीरिया में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे यहां भी बहुत अधिक लोग हताहत हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper