उत्तर प्रदेश

नगर एंव देहात क्षेत्रों मे बारिस मे भीगते हुए निकला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व का जुलूस,

नगर एंव देहात क्षेत्रों मे बारिस मे भीगते हुए निकला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व का जुलूस,

सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल रहा तैनात,

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर एंव देहात क्षेत्रों मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व बडे हर्ष उल्लास व रिमझिम बारिस के बीच भीगते हुए मनाया गया। इस पर्व पर मौहल्ला चाहशीरी के मदरसा गुलामाने रसूल से प्रारम्भ होकर एक विशाल जुलूस दर्जनों झाकियों के साथ एंव बडे गर्म जोशी से अल्लाह हू अकबर नारे तकदीर जैसे दर्जनों नारों व नातों के साथ धार्मिक झंडे के साथ निकाला गया। 645जुलूस निकालने से पूर्व नगर के मौहल्ला शहबाजपुर,गोपालगंज,हरना तकिया.दहलीज,मिर्धा टोला,चाहशीरी,काजी मौहल्ला,पट्टी यकीन मुहम्मद तथा ग्रामिण आंचलों से धूम-धडाकों के साथ डीजे पर आर्कषक झाकियों के साथ गली-कूचों से निकलकर मदरसा गुलामाने रसूल पहुंचे जहां से मदरसे से स्कूली बच्चों ने जुलूस मे भाग लिया। अलग-अलग स्थानों से निकाला गया जुलूस विशाल जुलूस के रूप मे परिवर्तित हो गया,विशाल जुलूस मदरसा गुलामाने रसूल से प्रारम्भ होकर मौहल्ला चौधरी,तहसील गेट, पठान टोला,बाजार विल्सनगंज,नवादा,शहबाजपुर पुलिस चौकी शहबाजपुर होकर विसर्जित हो गया।97894जुलूस मे भाग ले रहे लोग घनघोर मुशलाधार वर्षा के बीच जुलूस मे भीगते देखे गए। जुलूस मे धार्मिक झंडो के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लहराए गए। जुलूस मे पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियाँ,पूर्व पालिकाध्यक्ष नूरूद्दीन, वासित अली,हाफिज इरफान, निहालुद्दीन,शाहबुद्दीन, जमशेद अली उर्फ गुड्डू सहित नगर के अनेक सम्भ्रांत लोग उलेमा जुलूस के आगे चल रहे थे।8465सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी सी.पी सिंह व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह भारी पुलिस बल व महिला आरक्षियों के साथ जुलूस के साथ चल रहे थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper