फसल पलटने के मामले में पीड़ितों ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी से लगाई न्याय की गुहार
फसल पलटने के मामले में पीड़ितों ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी से लगाई न्याय की गुहार, कार्यवाही की मांग
हसनपुर
दबंग भूमाफियाओ द्वारा तीन बीघा खेत में खड़ी सरसो की फसल पलटने के मामले में समाधान दिवस पहुंचे पीड़ितों ने डीएम एसपी से न्याय की गुहार लगाई। जहां मामले की कार्रवाई हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है।
बता दें कि शनिवार को नगर के मोहल्ला शेखुपुरा संभल अड्डे के नजदीक रहने वाले पीड़ित शब्बीर पुत्र जुम्मा परिवार समेत नगर के ब्लॉक परिसर में आयोजित समाधान दिवस में पहुंच गया। जहां पीड़ित समेत परिवार ने जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से भूमाफियाओं द्वारा तीन बीघे खेत में खड़ी सरसों की फसल पलटने के मामले में शिकायत की।
पीड़ित परिवार महिला यासमीन का कहना है कि उनका गुजारा भूमि से ही चल रहा है। दबंगों द्वारा उनकी भूमि पर खड़ी सरसों की फसल पलटने के साथ-साथ उस पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। साथ ही परिवार के लोगों ने कहा कि जमीन से गुजर बसर चल रही है और हमें न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि रोज-रोज के मरने से बेहतर है कि जहर खाकर जमीन पर ही मर जाएं। कहा कि हमें इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। नगर के ही भूमाफियाओ समेत घर के एक व्यक्ति पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वहीं,जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग एवं पुलिस को मामलें में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उधर,संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी शिकायतें सुनी जिनमें 38 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। साथ ही बाकी शिकायतों का निस्तारण के लिए संबंधितों निर्देशित किया गया है। जिसमें राजस्व विभाग की ग्यारह,विकास विभाग दो,आपूर्ति विभाग पांच,पुलिस विभाग चार, विद्युत विभाग तेरह तथा अन्य विभागो की तीन समेत कुल अड़तीस शिकायतें दर्ज की गई हैं।
साथ ही डीएम ने कुछ लेखपालों के मौजूद नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी,एसडीएम विजय शंकर,सीओ अभिषेक कुमार यादव,तहसीलदार सुदीप कुमार समेत भारी पुलिस बल एवं संबंधित थानों के थाना प्रभारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।