आपराधउत्तर प्रदेश

लापता बीए की छात्रा के अपहरण के मामले मे पुलिस ने दो नामजद सहित चार लोगो के विरूद्ध दर्ज की एफआईआर, पुलिस छात्रा की तलाश मे जुटी,

लापता बीए की छात्रा के अपहरण के मामले मे पुलिस ने दो नामजद सहित चार लोगो के विरूद्ध दर्ज की एफआईआर, पुलिस छात्रा की तलाश मे जुटी,

जयकिशन सैनी

बदायूं। सिविल लाइंस इलाके से लापता बीए की छात्रा के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल छात्रा का कुछ पता नहीं चला है। परिजनों का कहना है कि छात्रा का अपहरण किया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। वह शहर के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। उसके भाई के मुताबिक वह 18 जुलाई को अपनी बहन को छोड़ने उसके कॉलेज आया था। वह तो वापस चला गया था लेकिन उसकी बहन घर नहीं लौटी। उसने अपनी बहन को काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रिश्तेदारियों में भी पता नहीं चला। इसी दौरान एक महिला ने उसे बताया कि कुलचौरा निवासी रिंकू और दातागंज के नूरपुर निवासी अजीत अपने दो साथियों के साथ कार से उसकी बहन का अपहरण करके ले गए हैं। इस संबंध में उसने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिंकू और अजीत को नामजद करते हुए चार के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper