युवती के अपहरण के मामले में फरार चल रहे युवक ने गेस्ट हाउस में गोली मारकर की आत्महत्या, एसएसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना,
युवती के अपहरण के मामले में फरार चल रहे युवक ने गेस्ट हाउस में गोली मारकर की आत्महत्या, एसएसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। सोमवार देर रात गेस्ट हाउस में ठहरे युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक बरेली का रहने वाला था। युवती को अगवा करने के मामले में फरार चल रहा था। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजन भी आधी रात को आ गए।थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में लावेला चौक पर स्थित मॉर्डन गेस्ट हाउस में पिछले कुछ दिन से बरेली जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के फाइव इंक्लेव निवासी अलीम (25) ठहरा हुआ था। बताया जाता है कि अलीम पर एक युवती को अगवा करने का आरोप था। युवती को पुलिस बरामद कर चुकी थी, लेकिन वह फरार चल रहा था।
सोमवार रात अलीम ने गेस्ट हाउस में खुद को गोली मार ली। साथ में ठहरे उसके दोस्त आलम निवासी ककराला थाना अलापुर ने यह देखा तो यूपी-112 को सूचना देकर बुलाया। बाद में अफसर भी घटनास्थल पर जा पहुंचे। पुलिस ने आलम को थाने ले जाकर पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की। तथा मृतक के परिजनों को भी थाने बुला लिया। फिलहाल शव के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। एसएचओ सिविल लाइंस राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जा रही है।