जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में सीएमओं ने बैठाई जांच, चिकित्सा अधीक्षक ने दिया नोटिस-

जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में सीएमओं ने बैठाई जांच, चिकित्सा अधीक्षक ने दिया नोटिस-
बदायूँ। मुजरिया क्षेत्र मे संचलित अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सुस्ती तोड़ी है। जच्चा- बच्चा मौत के बाद संचालक की दलालों ने सेटिंग करा दी और मामले को रफादफा करा दिया। मगर यहां पहले भी कई ऐसे मामले हुए हैं इसलिए लोगों ने शिकायत की तो जांच शुरू हो सकी है।कल गुरुवार को सहसवान सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक प्रशांत त्यागी मुजरिया स्थित संचालित नर्सिंगहोम पहुंच गये। एमओआईसी ने जाकर जांच पड़ताल की और इसके बाद संचालक के नाम का नोटिस अस्पताल में रिसीव करा दिया है। एमओआईसी के अनुसार मौके पर संचालक नहीं मिला, वहीं सीएमओ कार्यालय से नोडल अधिकारी नहीं आ पाए इसलिए आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी है। नोटिस देकर फिलहाल जवाब मांगा गया। विदित हो, सोमवार की रात को कछला क्षेत्र की डिलीवरी कराई गई थी। यहां डिलीवरी के बाद लापरवाही की तो जच्चा और बच्चा की मौत हुई थी। इस मामले में सीएमओ ने जांच बैठाई है।