सहसवान में डीएम एसएसपी ने किया पैदल रूर्ट मार्च देखी व्यवस्थाएं

सहसवान में डीएम एसएसपी ने किया पैदल रूर्ट मार्च देखी व्यवस्थाएं
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
सहसवान। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह के साथ अपराध नियंत्रण व कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सहसवान में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने कोतवाली सहसवान से अकबराबाद चौराहे तक पैदल रूर्ट मार्च किया। भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों, दुकानदारों, आदि से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी।दोनों अधिकारियों ने पैदल रूट मार्च के दौरान देखा कि दुकानदारों ने रोड पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण को दृण्टिगत देखते हुए अधिशासी अधिकारी एवं पुलिस को निर्देश दिए कि अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए। रोड से अतिक्रमण न हटाने वालों दुकानदारों से जुर्माना वसूलते हुए कार्रवाई की जाए। उन्होंने दुकानदारों को समझाया भी रास्ते में अतिक्रमण करने से आने जाने वालों को समस्या होती है।
डीएम ने खराब पुलिया एवं गंदे नाले की स्थिति को देखकर अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि पुलिया की मरम्मत एवं नाले की सफाई कराए।