रामलीला में श्री राम बनवास जाते हुए फीता काटकर किया शुभारंभ
रामलीला में श्री राम बनवास जाते हुए फीता काटकर किया शुभारंभ
रामलीला में श्री राम बनवास जाते हुए फीता काटकर किया शुभारंभ
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
विकास खण्ड ऊंचागांव क्षेत्र के कस्बा अमरगढ़ में आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही रामलीला के चौथे दिन कलाकारों ने श्रीराम वनवास का मंचन किया। मुख्यातिथि के रूप में जितेंद्र शर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मंडल महामंत्री व ममता शर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। अमरगढ़ की जनता ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
आदर्श रामलीला मंचन के तहत दिखाया गया कि राजा दशरथ से कैकेयी ने दो वर मांगे, जिसमें एक में राम को चौदह वर्षों का वनवास और दूसरे में भरत को सिंहासन। इसके बाद राम, सीता और लक्ष्मण वन के लिए निकल पकड़ते हैं, जिसे देश दर्शक भावुक हो गए। इस दौरान जय श्री राम के जयघोष गूंज उठे। दिखाया गया कि सीता स्वयंवर के बाद जब श्री राम-लक्ष्मण अयोध्या पहुंचते हैं, तो पूरे राज्य में खुशियां मनाई जाती हैं। राजा दशरथ श्री राम को अयोध्या का राजकाज देने का निर्णय करते हैं।
अंतिमसमय पर कैकेयी अपनी दासी मंथरा के कहने पर पूर्व में दिए गए राजा दशरथ को दो वर मांग लेती है। पहले में वह श्री राम को 14 वर्ष का वनवास, दूसरे में भरत को अयोध्या का राजा बनाने को कहती हैं। राजा दशरथ कैकेयी को बहुत मनाते हैं, मगर कैकेयी नहीं मानतीं। जब श्रीराम को पता चलता है कि माता कैकेई ने भरत के लिए राज्य अभिषेक और उनके लिए 14 वर्ष का वनवास मांगा है तो वह सहर्ष तैयार हो जाते हैं।
इसकेबाद तीनों सन्यासी की वेशभूषा में राजा दशरथ एवं तीनों रानियों से आज्ञा लेकर वन के लिए प्रस्थान करते हैं। इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मंडल महामंत्री, ममता शर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, जयप्रकाश माहौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नवीन कुमार प्रधान, डॉ नरेश जिला पंचायत सदस्य, श्री चंद्र रामलीला कमेटी अध्यक्ष, एवं रामलीला समिति के के सभी सदस्य उपस्थित रहे।