रंगदारी मांगने को लेकर कोटेदारों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर शेष नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की,
रंगदारी मांगने को लेकर कोटेदारों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर शेष नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। उझानी पुलिस ने कोटेदारों से रंगदारी वसूलने के आरोपी आजाद सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिपट्टर सिंह सोलंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही हैं।
उझानी नगर के राशन कोटेदार अनिल गुप्ता समेत अन्य कोटेदारों ने पुलिस को तहरीर देकर आजाद सेवा समिति के अध्यक्ष सिपट्टर सिंह सोलंकी समेत पांच लोगों पर रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। कोटेदारों का आरोप था कि खुद को आजाद सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष बताने वाले सिपट्टर सिंह अपने पांच साथियों के साथ उनकी दुकानों पर पहुंचे और रंगदारी मांगने लगे। जबकि राशन का वितरण सरकारी कर्मचारियों की देखरेख में पॉस मशीनों से किया जाता है।ऐसे में कोटेदारों ने रंगदारी देने से मना किया तो झगड़े पर अमादा हो गए। इस बीच कुछ दुकानों पर राशन उपभोक्ताओं से भी आजाद सेवा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से कहासुनी हो गयी। पुलिस ने कोटेदारों की तहरीर पर कार्य में बाधा व रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कर समिति के अध्यक्ष की 26 जनवरी को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को कोटेदारों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।