खंडुआ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ितों का किया उपचार व दवाएं वितरित की
सहसवान।चिकित्सा अधीक्षक सहसवान के निर्देशन में ग्राम खंडुआ में डेंगू तथा मलेरिया प्रकोप के चलते डेंगू धनात्मक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्धारा एक स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गयाl
स्वास्थ्य कैम्प में ग्राम खंडुआ वासियों की संक्रमण से बचाव हेतु डेंगू, मलेरिया की जांच कर दवाइयां वितरित की। कैंप में 125 मलेरिया की जांच 50 जांच डेंगू प्रकोप व एक जांच धनात्मक डेंगू की की गईlटीम में चिकित्सक सुमंत माहेश्वरी डॉ.प्रीति गुप्ता अरविंद पाठक एलटी, अजीम, ट्रेनी फार्मासिस्ट के द्धाराउचित सलाह दिया गया।कैंप में समस्त धनात्मक मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान व मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गयाl
रिपोर्ट – एस.पी सैनी