Amroha:हसनपुर के जुंडी माफी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय मिनी शैक्षिक क्रीडा मैं अव्वल रहने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया
हसनपुर के जुंडी माफी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय मिनी शैक्षिक क्रीडा मैं अव्वल रहने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया
हसनपुर के जुंडी माफी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय मिनी शैक्षिक क्रीडा मैं अव्वल रहने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया
रिपोर्ट मोहम्मद इसतकार सैदनगली हसनपुर
हसनपुर के झुडी माफी के पुर्व माधीयमक विधालय में हाल ही में संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय मिनी शैक्षिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता में निखर कर आई खिलाड़ी प्रतिभाओं को मेडल पहनाकर, मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी विजेता खिलाड़ी बच्चों के माता-पिता को भी विद्यालय में बुलाया गया और उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी विजेता बच्चों को अपने गुरुजनों के हाथ से मेडल पहनकर अपार प्रसन्नता दिखाई हो रही थी।
अभिभावकों की आंखों में खुशी व प्रसन्नता के आंसू थे स्कूल स्टाफ के प्रति वह कृतज्ञ भाव से नतमस्तक हो रहे थे। सभी अभिभावक एकीकृत विद्यालय झुँडी माफी के शिक्षकों व बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे थे। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार गौतम ने कहा कि इस बार विद्यालय से कु. अर्चना तथा कु. शिवानी ने 03 – 03 प्रतिस्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम की है जो हमारे लिए गौरव की बात है। इसके लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक बन्धु बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि ये बच्चे निश्चित रूप से ऊंची उड़ान भरने में सक्षम है, इन बच्चों को उचित माहौल दें ताकि यह बच्चे जिला, मण्डल और प्रदेश स्तर पर गांव का नाम रोशन कर सकें इस अवसर पर रिफाइस, कौशर जहां, महिपाल सिंह, जसपाल सिंह, ज़ीशान, अनिल कुमार, मुजीबुर्रहमान, देवराज सिंह, ऋतु भटनागर, अज़मी सानिया तथा मोहम्मद असलम आदि उपस्थित रहे।