हल्द्वानी में अमरोहा से आए युवकों ने रिसोर्ट में की तोडफोड, पांच गिरफ्तार,
थाना क्षेत्र के गठिया स्थित कुरिया कैंप साइड नामक टेंट रिसोर्ट है
हल्द्वानी। नेटवर्क
हल्द्वानी-भवाली मार्ग स्थित गठिया में यूपी के अमरोहा से आए दस युवकों ने एक टेंट रिसोर्ट में जमकर तोडफोड कर दी। इतना ही नहीं रिसोर्ट स्वामी व उसके दो पुत्रों को जमकर मारा। वहां रुके पर्यटकों के साथ भी मारपीट की।।पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पांच युवक रात में ही भाग निकले।
थाना क्षेत्र के गठिया स्थित कुरिया कैंप साइड नामक टेंट रिसोर्ट है। इसका संचालन मुन्ना लाल साह, भगवत साह व आशीष साह करते है। रिसोर्ट संचालक मुन्ना लाल साह के मुताबिक सभी युवक दो गाडियों में आए थे। रिसोर्ट में उन लोगों ने पांच टेंट बुक कराए। रात लगभग साढ़े नौ बजे युवकों ने होटल में मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी।
वहां मौजूद रिसोर्ट संचालक के पुत्र भगवंत व आशीष के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। वहां रुके पर्यटकों के साथ भी मारपीट हुई। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर संचालक मुन्ना लाल साह भी मौके पर पहुंचे। युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं रिसोर्ट में खासी तोडफोड कर भारी नुकसान पहुंचाया।
मारपीट व तोडफोड की सूचना ज्योलीकोट पुलिस चौकी को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी समेत मौजूद बल बल ने तीन युवकों को पकड़ लिया। दो युवकों को गांव के लोगों ने पुलिस के हवाले किया। पांच युवक मौका मिलते ही फरार हो गए।
पुलिस ने आज सुबह से ही फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया है। इस संबंध में यूपी पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस ने आज रिसोर्ट में पहुंच सीसीटीवी कैमरों को देखा। वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। रिसोर्ट संचालक ने फ
बताया कि कल रात ही बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।