गजरौला के मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी में मेरा विद्यालय स्वच्छ
गजरौला के मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी में मेरा विद्यालय स्वच्छ
गजरौला के मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी में मेरा विद्यालय स्वच्छ
गजरौला समर इंडिया भरत सिंह
विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के साठ छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्र छात्राओं ने स्वच्छता से संबंधित बहुत सुंदर सुंदर पेंटिंग बनायीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जोगिन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का महत्वपूर्ण स्थान है।
यदिहम अपने घर, स्कूल तथा आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखेंगे तो हम बहुत सारी संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए सभी को प्रतिदिन अपने घर, स्कूल तथा आस पास के परिवेश की सफाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों में बचपन से ही स्वच्छता की आदत पड़ जाएगी तो वह जीवन भर उनमें रहेगी। उन्होंने बताया कि वह रोज बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय की साफ सफाई करते हैं। जिससे कि विद्यालय का परिवेश साफ सुथरा एवं स्वच्छ रहता है। और बच्चों का विद्यालय में मन लगता है।
इस अवसर पर मोनिका कालियार, पुष्पलता, छवि, ज्योति चौधरी, पुष्पा यादव, अर्चना त्यागी, लक्ष्मी रानी आदि उपस्थित रहे।