पुलिस चौकी के सामने बैखोफ चोरों ने मैंथा की दुकान से 12 लाख रूपये का मैथा तेल किया चोरी।
पुलिस चौकी के सामने बैखोफ चोरों ने मैंथा की दुकान से 12 लाख रूपये का मैथा तेल किया चोरी।
दुकान में शिवालिक का तेल 450 लीटर, 150 लीटर स्पियरमेंट, 80 लीटर पिपरेटा और 80 लीटर गेंदा का तेल रखा जिसे चोर चुरा ले गए।
जयकिशन सैनी
बदायूँ। अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं कस्बे में चोरों ने मंगलवार रात पुलिस चौकी के सामने दुकान में नकब लगा दी। चोर दुकान में रखा लगभग 12 लाख की कीमत का 760 किलो मेंथा तेल चोरी कर ले गए। दुकानदार को सुबह इसकी जानकारी हो सकी। उसावां थाना क्षेत्र के गांव रिजोला निवासी सनी गुप्ता की म्याऊं पुलिस चौकी के सामने ओम साईं ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। वह मेंथा आदि तेल की खरीद-फरोख्त करते हैं। सनी के मुताबिक उन्होंने बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान का शटर खोला, तो पीछे की दीवार में नकब लगा देखा। पीछे एक दरवाजा भी है। उस पर लगा ताला आरी वाले ब्लेड से काटा गया था। दुकान में उन्हें सिर्फ खाली ड्रम रखे मिले। सूचना पर चौकी के सिपाही व इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला पहुंचे। सनी ने बताया कि उनकी दुकान में मेंथा की बैरायटी शिवालिक का तेल 450 लीटर, 150 लीटर स्पियरमेंट, 80 लीटर पिपरेटा और 80 लीटर गेंदा का तेल रखा था। चोर सारा तेल ले गए। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है। बाद में सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। सीओ ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई होगी। हालांकि चौकी के पास बड़ी चोरी होने से लोग पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं।