दिन-दहाड़े आठ लोगों ने घर में घुसकर युवती का किया अपहरण, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,युवती की बरमदगी को लेकर आरोपियों को तलाश रही पुलिस
युवती की बरामदगी को लेकर आरोपियों को तलाश रही पुलिस
दिन-दहाड़े आठ लोगों ने घर में घुसकर युवती का किया अपहरण, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,युवती की बरामदगी को लेकर आरोपियों को तलाश रही पुलिस
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव में दिनदहाड़े आठ लोगों ने घर में घुसकर युवती का अपहण कर लिया। आरोपी युवती को घर से उठाकर जबरन कार में बंधकर बनाकर ले गये। घर लौटे परिजनों को घटना की जानकारी हुयी तो पैरों तले जमीन खिसक गयी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस युवती की बरामदगी को लेकर आरोपियों की तलाश कर रही हैं। घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की हैं। गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह ड्राइवर है। जिससे वह अधिकांश घर से बाहर रहता है। घर पर पत्नी व बेटी रहती है। 25 जनवरी की शाम को उनके घर में किसी ने मिट्टी का डेला फेंक दिया था। जिसे उनकी पत्नी देखने के लिये घर से बाहर गयी थी। इसी बीच गांव के ही आदेश पुत्र गंगाराम, हरीश पुत्र लालाराम, मनोज पुत्र लालाराम, विनोद व प्रवेश पुत्र गंगाराम व मैना पत्नी गंगाराम तथा गंगा राम की लड़की संगीता घर में घुस आये। आरोपियों ने उनकी बेटी को अकेला पाकर उसका अपहरण कर लिया। आरोपी बेटी को बंधकर बनाकर कार में जबरन अपने साथ लेकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।